जरा हटकेमध्य प्रदेश

एक संभाग में दो अलग -अलग नियम क्यों? शादियों में पहले 50 अब 10 की अनुमति

 



मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है इसी बीच शादियों की अनुमति भी कुछ जिलों में है लेकिन संख्या पहले 50 थी ,अब उसी आदेश को संसोधित करते हुए 10 कर दी गई ,यदि बात जबलपुर संभाग की करें तो जबलपुर जिले में शादी के दौरान प्रशासन द्वारा पूर्व में 50 लोगों की शादी में शामिल होने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब खबर आ रही है की इसी आदेश को संसोधित करते हुए 10 लोगों को शादी में शामिल होने की ही अनुमति होगी ,जबकि पड़ोसी जिला कटनी में कोरोना के चलते शादियों में प्रतिबंध लगा दिया गया है ,मतलब एक संभाग दो अलग -अलग नियम चलाये जा रहे है,अब ऐसे में आमजनता कहने लगी है की इससे अच्छा तो शादियों में जबलपुर जिले में भी प्रतिबंध लगा दिया जाए ताकि लोग शादियों को आंगे टाल सकें ,

टोटल लॉक डाउन में कहां से मिलेगा समान 

एक तरफ तो प्रशासन ने कोरोना के चलते जिलेभर में टोटल लॉक डाउन लगा रखा है दूसरी तरफ शदियों की अनुमति भी दे रखी है अब शादियों में लगने वाला सामान लोग कहां से खरीदेंगे ,यदि चोरी छुपे दुकानदारों से सामान लेना पड़े तो वह भी महंगा ही मिलेगा एक तो वैसे भी मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है ,ऊपर से तालाबंदी में चोरी छुपे महंगा सामान लेने की मजबूरी कहीँ आमजनता की कमर ही तोड़ कर न रख दे,

 

शेयर करें: