जरा हटकेमध्य प्रदेश

कौन होगा कांग्रेस का सिहोरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार ?

 



जबलपुर :भले ही चुनावों की तारीखों का ऐलान अभी तक न हुआ हो लेकिन सिहोरा की जनता अपने आगामी नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदारों के सपने देखने लगी है, वैसे तो नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी के 6 बड़े दावेदारों ने ताल ठोक दी है, लेकिन अभी मंजिल दूर है, पहला तो जिस दिन टिकट का ऐलान कांग्रेस पार्टी करेगी उस दिन तो सभी तस्वीरें साफ हो ही जाएंगी लेकिन बरहाल सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र की जनता के दिल मे अपने -अपने चहेते राजनेताओं की तस्वीर और जुबा पर नाम आता जा रहा है,गौरतलब है की हाल ही में नगर सरकार की कमान संभालने की दम भरने वालों की नब्ज टटोलने कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक बहोरीबंद के पूर्व विधायक सौरभ सिंह पहुँचे थे जहाँ पर सभी उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदों को बायोडाटा के रूप में  पर्यवेक्षक के सामने रख दीं थी जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 6 और 18 वार्डो के पार्षदों के लिए 80 उम्मीदवारों ने उम्मीदों भरा बायोडाटा सौपकर शक्ति प्रदर्शन किया था,लेकिन अभी तक जो जनता के बीच से नाम उभर कर सामने आ रहे है उनमें,कांग्रेश के युवाओं नेता में राजेश चौबे ,संदीप व्योहार,मुन्नू Dikshit ,के है हलाकि अध्यक्ष पद के लिए तो 6 दावेदारों ने कांग्रेश से दावा किया है,

किसको मिलेगी अध्यक्ष पद की टिकट,

वैसे तो कांग्रेस पार्टी गुप्त सर्वे करवा रही है ताकि अध्यक्ष पद जैसी बड़ी जिम्मेदारी उसके कंधे पर सोंपी जाए जो जनता का चहेता हो जिसकी जमीनी पकड़ हो और चुनाव की जीत भी सुनिश्चित कर सके,अब ऐसे में देखना होगा की कौन होगा कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद का आगामी उम्मीदवार ?

शेयर करें: