ख़ास ख़बरजबलपुर

नुक्कड़ नाटक में कोरोना ने पढ़े लिखे लोगों के बारे में यमराज से कही ये बात ,देखें वीडियो 



जबलपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सम्बंध मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज थाना गढ़ा अंतर्गत संस्कारधानी जबलपुर वासियों को जबलपुर पुलिस द्वारा जागरूक किया गया इस दौरान कोरोना का किरदार निभाने वाले शख्स ने यमराज बने शख्स से पढ़े लिखे लोगों के विषय मे कई बातें कहीँ,

 

पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान 

वहीँ पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के मार्ग दर्शन में संस्कारधानी जबलपुर वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सम्बंध मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम आज दिनाॅक 26-4-2021 को थाना गढा क्षेत्र अन्तर्गत त्रिपुरी चौक, गढा बजरिया एवं गुलौआ चौक में लोगों को जागरूक करते हुये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों को बताया गया साथ ही पुलिस एंव प्रशासन का सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सम्बंध में नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रतिदिन शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की घनी बस्तियों एवं कालोनियों निवासियों को जागरूक किया जा रहा है। दिनाॅक 27-4-21 को भी लागों को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक किया जावेगा।
नुक्कड़ नाटक के निर्देशक-  संजय पटेरिया,
नुक्कड़ नाटक में भूमिका निभाने वाले पात्र –
यमराज- कमलेश यादव, चित्रगुप्त- बबलू जैसवाल, कोरोना- संजय पटेरिया,
गायक-  गोलू अहिरवार,  विनय दास ढोलक वादक-  अनिल चढार,

शेयर करें: