बड़ी खबरमध्य प्रदेश

सिहोरा में लगे शिवराज मुर्दाबाद के नारे पुलिस के सामने सीएम का पुतला दहन,देखें वीडियो

 



जबलपुर /सिहोरा :सिहोरा में आज कांग्रेसियों ने सीएम शिवराज मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस के सामने ही सीएम का पुतला दहन कर दिया,और सिहोरा पुलिस पिकिया में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करती रही ,कांग्रेसी नेताओ का आरोप है की कोरोना काल के दौरान हुई मौतों की सत्यता छुपाई जाने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा सच्चाई को उजागर करने की मांग करने पर द्वेष भावना से उन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना प्रदेश सरकार की कथनी एवं करनी को उजागर करता है पूर्व मुख्यमंत्री पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने के विरोध में मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के सिहोरा विधानसभा अध्यक्ष राहुल पांडे द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला पुराने बस स्टैंड सिहोरा में दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया,

 

 

ये थे मौजूद ,

वहीँ इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश चौबे जिला पंचायत सदस्य  जमुना मरावी प्रवीण पाठक लाल बहादुर पाठक जहीर अंसारी गिरधर सराओगी डब्बू पाठक जगदीश सैनी शंभू गोटिया राजकुमार बिरहा शंकर वंशकार मनीष बिरहा इरफान खान तारीफ खान ऋषि चतुर्वेदी जितेंद्र पटेल रोहित विश्वकर्मा रोहित पटेल कुछ बलिया रूपेश छोटे दीपचंद नाहर राजा दुबे अमित नाम देव अली मंसूरी गुरु गोयल मिश्रा एजाज कुरैशी आशीष पटेल आकाश पटेल आदि उपस्थित रहे पुतला दहन कर पार्टी जनों ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाए जाने एवं पूर्व मुख्यमंत्री पर की गई है एफ आई आर वापस लेने इत्यादि के संबंध में नारेबाजी की

शेयर करें: