मध्य प्रदेशसिहोरास्वास्थ्य

सिहोरा में बेकाबू हुआ कोरोना,16 नए मरीजों के साथ 300 पार 



 

जबलपुर /सिहोरा:कोरोना की दूसरी लहर ग्रामीणों में कहर बनकर टूटी है, यदि बात करें जबलपुर के सिहोरा अनुभाग की तो  नगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बेकाबू होती जा रही है आज आए 16 नए मरीजों के साथ अब नगर में कुल संक्रमितो की संख्या 302 हो गई है इस बीच अच्छी बात यह है कि एक्टिव केस की संख्या अभी 91 है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए नगर में कोरोना कर्फ्यू लागू है उसके बावजूद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण को रोकना अब चुनौती बन चुका है कोरोना कि बढ़ते मामलों को देखते हुए नगरपालिका ने नगर के 18 वार्डों में 8 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सभी वार्डों में कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है लेकिन सर्वाधिक 41 संक्रमित वार्ड नंबर 13 एवं 31 संक्रमित वार्ड नंबर 11 में पाए गए हैं वहीं वार्ड नंबर 14 में मात्र एक व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुआ था वह भी अब कोरोना से मुक्त हो चुका है। वहीं यदि बात सिहोरा जनपद की की जाए तो नगर सहित 60 ग्राम पंचायतों में अब तक 973 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जिनमें से एक्टिव केस की संख्या 219 है। एवं संपूर्ण सिहोरा अनुभाग में 19 माइक्रो कंटेनमेंट बनाए गए हैं,मुख्य नगरपालिका अधिकारी जय श्री चौहान ने बताया कि संक्रमण की चयन तोड़ने प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है जिसके लिए कोरोना कर्फ्यू का शक्ति के साथ पालन कराया जा रहा है वही अनुभाग सिहोरा के नगर एवं जनपद क्षेत्र में किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर ग्रह भेंट कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जिसमें जनप्रतिनिधि स्वयंसेवी संस्था स्व सहायता समूह के सदस्यों जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से संक्रमित एवं सस्पेक्टेड की जानकारी हासिल की जा रही है । तथा कंट्रोल रूम से प्रतिदिन संक्रमित तथा सस्पेक्टेड व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी संग्रहित की जा रही है फिर करो ना अभियान के अंतर्गत सर्वे के दौरान अस्वस्थ पाए गए लोगों को मेडिकल किट भी प्रदान की जा रही है

शेयर करें: