खितौला में पुलिस के सामने चाचा ने भतीजे का सर फोड़ा
सिहोरा:अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस चौकी थाना खोले गए है ताकि अपराध पर नकेल कसी जा सके लेकिन खितौला के लखराम मोहल्ला में दो भाइयों के बीच चल रहे घर के विवाद का समझौता करवाने गई पुलिस के सामने चाचा ने पहले तो एक भतीजे के कालर पकड़ी फिर बीचबचाव करने आये दूसरे भतीजे का ईंट पटककर सर फोड़ दिया,पीड़ित अरविंद अवस्थी ने बताया की उसके छोटे भाई ने दबंगई से मारपीट करने के बाद घर पर तकरीबन एक डेढ़ माह से भाई ने कब्जा कर रखा है,आज जब वह पुलिस के साथ घर पहुँचा तो उसके भाई और भतीजे ,उपमन्यु अशोक अवस्थी ,आसिष ,अभय,अच्छय,पहले से ही मौजूद थे और हमें देखकर पुलिस के सामने विवाद करने लगे ,जिससे आज भी कुछ इस तरह ही घटना घटी जब पुलिस के सामने ही मेरे भाई न मेरे एक बेटे को गाली देते हुए कॉलर पकड़ी बल्कि दूसरे बेटे का सर फोड़ दिया,
ये है मामला ,
बताया जा रहा है की आज जब अरविंद अवस्थी निवासी खितौला लखराम मोहल्ला घर से कब्जा हटवाने के लिए पुलिस के साथ अपने पैत्रिक घर लखराम मोहल्ला पहुँचे तो घर पर पहले से ही मौजूद भाइयों और अरिवंद अवस्थी सहित बच्चों के बीच विवाद सुरु हो गया ,देखते ही देखते अरविंद अवस्थी के छोटे भाई ने इनके बेटे मतलब अपने ही भतीजे आदित्य अवस्थी के सर पर ईंट मारकर सर फोड़ दिया ,इस विवाद में राम अवस्थी सहित अरविंद अवस्थी के भी हाथ सीने में चोटें आई है, घटना के बाद सभी घायलों को निजी वाहन द्वारा खितौला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है,वहीं इस मामले में एस आई के पी दुबे का कहना है की घर के विवाद में समझौता करवाने गए थे उसी दौरान दोनों पक्ष विवाद करने लगे पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया जा रहा है,