लॉक डाउन के दिन 3किलो 700 ग्राम गाँजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर:लॉकडाउन में वाहन चैकिंग के दौरान माढ़ोताल पुलिस ने दो गाँजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 03 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती 40 हजार रूपये का जप्त करते हुए कार्यवाही की है,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाँक 21-03-2021 को जबलपुर में लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह पर लगाये गये चैकिंग प्वाईंटों पर पुलिस बल तैनात किया गया था तथा अनावश्यक रूप से घूमने वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही थी । कटंगी बायपास पर वाहन चैकिंग के दौरान दो लडके एक्सिस मोपेड गाडी जिसके आगे पीछे नंबर नही डला था निकले जिनको रोका गया जो पुलिस को देखकर नही रुके तथा भागने लगे, चैंकिग प्वाईंट पर लगे आरक्षक ओम उपाध्याय द्वारा सूचित करने पर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही अन्य मोबाईलो के द्वारा घेराबंदी करते हुए कटंगी बायपास पर एक्सिस से भाग रहे दोनों युवको को रोका गया जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपने नाम मोह. शाहिद पिता मोह. वर्स उम्र 20 वर्ष निवासी रजा चैक पंप हाउस के सामने थाना हनुमानताल एवं जुबेर खान पिता जहीर खान उम्र 20 वर्ष निवासी अजीज गंज कदीर होटल के पास थाना गोहलपुर’ बताये।
शंका होने पर कब्जे में लिये थैले को चैक किया गया तो थैले के अंदर 05 काली रंग की पन्नी में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 03 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती लगभग 40 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे मय एक्सिस वाहन के जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में अपराध क्रं. 189/21 धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – चैकिंग के दौरान गांजे की तस्करी मे लिप्त 2 युवकों को रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सउनि आर पी अहिरवार, आरक्षक ओम उपाध्याय, दिनेश दुबे, प्रेम, शशिप्रकाश, होमगार्ड सैनिक रामावतार की सराहनीय भूमिका रही ।