बड़ी खबरमध्य प्रदेश

टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत 

 



जबलपुर :बाइक को टक्कर मारते हुए टैंकर फरार हो गया घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई हलाकि टैंकर को चरंगवा पुलिस ने बाद में पकड़ लिया है,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना तिलवारा अंतर्गत आज दिनाॅक 25-3-21 को सुबह 10-45 बजे चरगवाॅ रोड पर देवजी नेत्रालय एवं पेाल्ट्रीफार्म के बीच मोड पर चरगवाॅ की ओर से मोटर सायकिल क्र. MP 20 MD 5157 में ग्राम चिरापौडी थाना चरगवाॅ निवासी मुनीम सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी रामप्रकाश गौड उम्र 42 वर्ष गाॅव से तिलवारा की ओर आ रहे थे, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटर सायकिल से जा रहे उपरोक्त दोनों मोटर सायकिल सवारों को तिलवारा की ओर से जा रहे टैैंकर क्रमांक MP 20 G 0552 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी दोनों घायलों को सूचना पर पहुंची 108 एम्ब्यूलेंस से पुलिस द्वारा मेडिकल कालेज उपचार हेतु भिजवाया गया जहाॅ परीक्षण उपरांत मुनीम सिंह ठाकुर को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया वहीं दौरान उपचार के रामप्रसाद गौड़ की भी मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। वहीं टैंकर को सूचना पर चरगवाॅ पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है, टैंकर के चालक रामस्वरूप केवट से पूछताछ की जा रही है।

शेयर करें: