संजीवनी नगर सहित सिहोरा में सड़क दुर्घटना,दो की मौत
जबलपुर:संजीवनी नगर सहित सिहोरा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है,
पहला मामला,
पहला मामला थाना संजीवनी नगर अंतर्गत आने वाली धनवंतरी नगर चौकी का है जहां पर दिनांक 24-2-21 की रात सुजीत पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कुंगवा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह ख्ेती करता है दिनांक 24-2-21 को शाहनाला निवासी माखनलाल कोरी ने उसे मोबाइल पर बताया कि आपके पिताजी राजकुमार पटैल एवं छत्रपाल पटैल जो दोपहिया वाहन से धनवंतरीनगर तरफ जा रहे थे को हजारी मार्केट के सामने अंधमूक वाईपास की ओर से आ रहे बिना नम्बर के नीले रंग के सोनालिका ट्रेक्टर के चालक ने पीछे से टक्कर मारकर एक्सीडेण्ट कर दिया है जिससे आपके पिताजी राजकुमार एवं छत्रपाल को काफी चोटें आयीं हैं जिनको उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया है जानकारी लगने पर वह तत्काल मेडिकल कॉलेज गया था उसने अपने पिता के उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया था जहां दौरान उपचार के उसके पिता राजकुमार पटैल उम्र 55 वर्ष निवासी कुंगवा की मृत्यु हो गयी है।वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात टेक्टर चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की जांच सुरु कर दी है,
दूसरा मामला,
दूसरा मामला थाना सिहोरा का है जहाँ पर आज दिनांक 25-2-21 की रात लगभग 00-30 बजे जितेन्द्र सिंह सेंगर उम्र 32 वर्ष निवासी ककरहटा कटंगी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 24-2-21 की उसका साढू भाई अनुज सिंह सोलंकी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गाताखेड़ा थाना बहोरीबंद जिला कटनी के साथ बहोरीबंद से जबलपुर तरफ जा रहा था अनुज सिंह सोलंकी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 21 एमजे 8478 चला रहे थे वह पीछे बैठा था रात लगभग 8 बजे जैसे ही गंजताल मोड के पास पहुचे तभी वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए 7710 कार के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुये उसकी मोटर सायकिल में टक्कर मार दी जिससे वह एवं उसका साढू भाई अनुज िंसंह मोटर सायकिल सहित गिर गये अनुज िंसहं सोलंकी को सिर एवं शरीर में चोटें आ गयीं जिससे मौके पर अनुज सिंह सोलंकी की मृत्यु हो गयी,सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।