दो आरोपियों से दो चोरियों का खुलासा,1लाख 75 हजार कीमती जेवर और मोटरसाईकल जप्त
जबलपुर :पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए दो चोरियों का खुलासा करते हुए 1लाख 75 हजार कीमती जेवर और मोटरसाईकल जप्त किये है,गिरफ्तार आरोपियों में 1. राकेश वंशकार पिता सुरेश वंशकार उम्र 36 वर्ष निवासी झंडा चैक प्रेमसागर ।
2. गुड्डू उर्फ भागवत चैधरी पिता भैरव उम्र 35 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर ,आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी 1 लाख 11 हजार रूपये तथा 01 जोडी सोने की झुमकी, 02 जोडी चाँदी की पायजेब एवं 01 चाँदी की चूडी तथा 02 नग बच्चे का चाँदी का चूडा, नगदी सहित कुल 1 लाख 75, हजार रूपये का तथा चोरी मे उपयोग की गई मोटर साईकिल जप्त की है,
ये है पूरा मामला,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना हनुमानताल में दिनांक 13-2-21 की रात लगभग 10 बजे विनोद भारती उम्र 29 वर्ष सुदर्शन कालोनी प्रेमसागर रोड ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिंनाक 10-2-21 की दोपहर लगभग 3-30 बजे वह अपनी पत्नी बच्चों के साथ कटनी अपनी ससुराल गया था वहीं रूका रहा दि. 12-2-21 की सुवह लगभग 11 बजे पड़ौस मेें रहने वाली चंदन बडेल की बेटी रानी बडेल ने फोन पर बताया कि भैया आपके घर के दरवाजे खुले हैं तो उसने अपने भाई बाबू समुद्रे को अपने घर भेजा, भाई ने बताया कि घर के सभी दरवाजे खुले हुये हैं ऐसा प्रतीत होता कि घर में चोरी हो गयी तो वह पत्नी एवं बच्चों के साथ वापस आया तो देखा कि घर एवं आलमारी के दरवाजे खुले हुये थे सामान बिखरा हुआ था आलमारी में रखे नगदी लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये एवं सोने चांदी के जेवर गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला खोलकर अंदर घुसकर एंव नगदी रूपये एवं सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 105/21 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।इसी प्रकार थाना हनुमानताल में दिनांक 19-2-21 की रात लगभग 9-30 बजे श्रीमती विमला बाई रजक उम्र 47 वर्ष निवासी बड़ी खेरमाई सतीचैक ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 4/5-2-21 की दरम्यानी रात वह और उसकी मां कथा में बिलहरी चले गये थे घर में ताला लगा था। दिनांक 5-2-21 की सुवह लगभग 7 बजे मां के साथ घर वापस आयी देखी कि घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर एक तोले की सोने की झुमकी, 2 जोड़ी चांदी की पायल, 3 संतान सातें की चूड़ी, एक एलईडी, एवं 10 हजार रूपये नगदी सहित कुल लगभग 53 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 112/21 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे पकड़ में आये आरोपी ,
गौरतलब है की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जेल से रिहा हुये एवं पूर्व में पकडे गये नकबजनों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी एवं चैकी प्रभारी प्रभाकर सिंह परिहार के नेतृत्व गठित 2 ं टीम को 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुराया हुये नगदी सहित 1 लाख 75 हजार रूपये कीमती जेवर जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास पतासाजी करते हुये सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, सी.सी. टी.व्ही . फुटेज के आधार पर संदेही राकेश वंशकार एवं गुड्डू उर्फ भागवत चोैधरी को अभिरक्षा मे लेते हुये कडाई से पूछतांछ की गई तो दोनों ने सती चैक एवं प्रेमसागर स्थित घर में चोरी करना स्वीकार किये । दोनों आरोपियेां की निशादेही पर चुराये हुये नगदी 1 लाख 11 हजार रूपये तथा सोने की 01 जोडी झुमकी, चांदी की 02 जोडी बडी पायल एवं 01 चूडी तथा 02 नग बच्चे का चाँदी का चूडा, नगदी सहित कुल कीमती 1 लाख 75 हजार का जप्त करते हुये दोनों नकबजनों की दोनों प्रकरणो में गिरफ्तारी करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दोनों ही आरोपी शातिर नकबजन है दोनों के विरूद्ध पूर्व से लगभग डेढ दर्जन चोरी के अपराध दर्ज है। दोनों के आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये दोनों को जिला बदर किये जाने का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – 2 शातिर नकजबनों को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी, चैकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह परिहार, आरक्षक रामजी पांडेय, समरेन्द्र प्रताप सिंह, चंद्रभान सिंह, महेन्द्र सिंह बिष्ट, सौरभ तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।