पल्सर को टक्कर मारते हुए खाई में गिरा ट्रक,बाइक और ट्रक में लगी आग
जबलपुर:अचानक अनियंत्रित होकर एक ट्रक पल्सर बाइक को टक्कर मारते हुए खाई में गिर गया घटना इतनी भयानक थी की ट्रक और बाइक दोनों में आग लग गई ,
ये है पूरा मामला,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनॉक 11-3-21 को सुबह लगभग 4-15 बजे अमझर घाटी मे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर खाई मे गिरने एवं ट्रक में आग लगने की सूचना पर थाना प्रभारी ,खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी मोह. इसरार मंसूरी, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल तत्काल मौके पर पहुंचे, अमझर घाटी में लगभग 100 फुट नीचे एक अशोक लीलैण्ड ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन एमपी 20 एचबी 4586 है, में आग लगी हुई थी, ट्रक के अगले चाक के नीचे एक पल्सर मोटर सायकिल भी दबी हुई थी जिसमे भी आग लगी थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझवाया गया, ट्रक लगभग 80 प्रतिशत जल चुका था। घटना के सम्बंध में शेखर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी गोकलपुर ने बताया कि आज उसने घर पर रूद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा था पण्डित जी को बुलाने अमझर गया था, अमझर में पण्डित जी को बताकर पल्सर मोटर सायकिल एमपी 20 एमएल, 3724 से वापस घर गोकलपुर आ रहा था, अमझर घाटी में रोड किनारे अपनी मोटर सायकिल खड़ी कर बाथरूम करने जा रहा था, तभी कुण्डम की ओर से ट्रक तेजी से उसकी ओर आता हुआ दिखा तो वह दौड कर दूर चला गया, ट्रक उसकी मोटर सायकिल पल्सर में टक्कर मारते हुये नीचे खाई में जा गिरा, टक्कर एवं गिरने से उसकी पल्सर भी गिर गयी है। रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर पतासाजी करते हुये ट्रक मालिक मोह. जमीर निवासी रद्दी चौकी के पास संजीवनी अस्पताल रोड से बात की गयी तो बताया कि ट्रक को चालक महफूज निवासी अजीज गंज पसियान का लेकर गाड़ा सरई मण्डला लकड़ी लोड करने गया, लकडी न मिलने के कारण खाली वापस आ रहा था जिसे हाथ पैर में साधारण चोट लगी है। घटित हुई घटना की जांच की जा रही है।