सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में पहुँचाई गई 224.08 करोड़ रुपये की राशि
जबलपुर, ‘आपका संबल -आपकी सरकार’ के तहत आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हाल भोपाल से प्रदेश के 10 हज़ार 285 संबल हितग्राहियों को 224.08 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में अंतरण की।इस दौरान जिले के 435 हितग्राहियों को 9 करोड़ 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता मिली। जिला स्तर पर अनुग्रह सहायता वितरण कार्यक्रम शहीद स्मारक के प्रेक्षागृह में रखा गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिसे लोगों ने देखा सुना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अशोक रोहाणी थे। इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी तादात में हितग्राही उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने जिले के गढ़ा क्षेत्र शाहीनाका निवासी श्रीमती शशि देवलिया व उसके पुत्र आशीष देवलिया से संवाद किया और पति के असमय निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। चर्चा के दौरान शशि देवलिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके 56 वर्षीय पति के दोनों किडनी खराब हो चुके थे। उनके 5 साल इलाज चला, आखिर वे नहीं बचे। उनके एक बेटा व एक बेटी है। इस दौरान वह मुख्यमंत्री को बताई कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएगी ताकि वे अपने पैर पर खडे हो सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान से बात करते-करते शशि देवरिया भावुक हो गई है और उनके आंखों से आंसू निकलने लगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपकी आंसू पोछने के लिए सरकार है, अब आंखों में आंसू ना लाएं सरकार आपके साथ खड़े हैं।शशि दिवालिया की इस अवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने उसके लिए विधवा पेंशन, पात्रता पर्ची, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है और उसके बेटे आशीष देवालिया को स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने के लिये कार्यवाही जारी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रोहाणी ने दीप प्रज्वलन व कन्या पूजन कर किया तथा कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए संबल योजना लाई है जिसमें गरीब विपत्ति से निकलकर मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। विधायक श्री रोहाणी ने विपत्तिग्रस्त शशि देवलिया को 2 लाख रूपये का चेक प्रतीकात्मक रूप से प्रदान किया।