खितौला में ट्रैक्टर चोरी,संजीवनी नगर के सूने मकान से जेवर नगदी सब चुरा ले गए चोर
जबलपुर :एक तरफ जहां लोग रंगों का पर्व होली की मस्ती में मस्त थे तो दूसरी चोर अपनी जबलपुर के संजीवनी नगर सहित खितौला में चोरों ने ट्रेक्टर नगदी सहित जेवर चुराकर फरार हो गए,
खितौला में ट्रैक्टर चोरी
खितौला थाना क्षेत्र के घटसिमरिया ग्राम में ट्रैक्टर चोरी कर चोर फरार हो गए पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खितौला में दिनांक 29-3-21 की दोपहर लगभग 3-15 बजे राहुल पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी घाट सिमरिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह खेती किसानी करता है उसने वर्ष 2018 में महिन्द्रा कम्पनी का टेक्टर एमपी 20 एबी 4056 फायनेंस से खरीदा था जिसमें ट्राली नही लगी थी उसने लगभग 3 माह पहले अपने ट्रेक्टर को घर के सामने रोड किनारे खड़ा किया था दिनांक 28-3-21 की रात वह तथा उसके पूरे परिवार के लोग रात लगभग 12 बजे सो गये थे आज सुवह लगभग 5-30 बजे उठा तो देखा कि उसका टेक्टर गायब था उसने टेक्टर की तलाश आसपास के गांव रमखिरिया गोसलपुर, लमकना तरफ की पता नहीं चला है कोई अज्ञात चोर उसका टेक्टर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।