गैरीसन ग्राउंड पहुंचकर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों का लिया जायजा


जबलपुर,कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज गैरीसन ग्राउंड पहुंचकर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंच, दर्शकदीर्धा, परेड सलामी, पार्किंग आदि विभिन्न व्यंस्थाओं पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह भव्य व आर्कषक हो इसलिए राष्ट्रीय स्तर की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। झांकियों के प्रदर्शन व उसके रूट पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर व एसपी ने ग्वारीघाट पहुंचकर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित नर्मदा महाआरती की तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। महाआरती के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात गायक शान अपनी प्रस्तुति देंगे। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आयोजित भारत पर्व का कार्यक्रम अब वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड के स्थान पर आयुर्वेद कॉलेज ग्राउंड ग्वारीघाट में होंगे जहां कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कलेक्टर श्री सुमन व पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड भी पहुंचकर भारत पर्व कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।