कटनीधर्ममध्य प्रदेश

अखंड सौभाग्य की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर मनाया हरितालिका तीज व्रत



स्लीमनाबाद- हरितालिका तीज व्रत सोमवार को स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे आस्था व भक्तिभाव के साथ मनाया गया।
सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना व कुँआरी कन्याओं ने अच्छा पति प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखा।
सोमवार सुबह होते ही सरोवरों मैं स्नानादि कर मंदिरों मैं पूजन अर्चना की।
साथ ही दिनभर घरो मैं विभिन्न प्रकार व्यंजन बनाने मे जुटी रही।
देर शाम सोलह श्रृंगार कर सुहागिन महिलाओ के द्वारा फुलेरा के नीचे बैठकर पूजा अर्चना की गई।
फुलेरा मैं भगवान शिव व माता पार्वती की प्रतिमा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
माता पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित की गई व सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की गई ।
हरितालिका तीज के दिन पूरे दिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा गया।
न तो अन्न ग्रहण किया गया न ही जल।

महिलाओं ने किया रतजगा हुए भजन कीर्तन-
हरितालिका तीज व्रत पर सोमवार को देर शाम पूजन होने के बाद फुलेरा के नीचे बैठकर महिलाओं ने रतजगा किया।
रतजगा मैं रात भर भगवान शिव व पार्वती के भजन संकीर्तन महिलाओं के द्वारा गाये गए।
मंगलवार भोर के पहर मैं पूजन अर्चना कर फुलेरा व पूजन सामग्री लेकर नदी व सरोवरो मैं विसर्जित किया।
साथ ही व्रत का पारायण किया गया।व्रत पारायण के साथ महिलाओं ने कढ़ी व स्वादिष्ट व्यंजनों को खाया।

शेयर करें: