साढ़े पांच किलो गाँजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर : तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए साढ़े पांच किलो गाँजा सहित मोटरसाईकल जप्त करते हुए कार्यवाही की है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध गोपाल सिंह खाण्डेल तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना बरेला एंव क्राईम बं्राच की टीम को 5 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 3 आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
बिना नंबर की मोटरसाईकल में की जा रही थी गाँजा की तस्करी ,
थाना प्रभारी बरेला सुशील चौहान ने बताया कि दिनॉक 03-03-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी गौर अंतर्गि ग्राम बारहा केलवास नहर के रास्ते में 3 व्यक्ति एक नीले कलर की बिना नम्बर की होण्डा साईन मोटर सायकिल लिये हुये मोटर सायकिल की सीट के ऊपर एक सफेद रंग की बोरी में अवेध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे हुये बेचने के लिये कहीं ले जाने के इंतजार में खडे है, ं एक व्यक्ति मोटा हल्का हरे रंग की छीट की शर्ट नीले रंग की जींंस पैंट एवं दूसरा व्यक्ति महरून कलर की शर्ट जींस का हल्का पीला पेंट तथा तीसरा व्यक्ति आसमानी शर्ट, नीला फुल पेंट पहने हुये हैं, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी, जहां मुखबिर के बताये हुलिये के 3 व्यक्ति एक नीले कलर की मोटर सायकिल बिना नम्बर की हेण्डा साईन पर बोरी रखे खड़े दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम सुखमैन प्रसाद गोंड़ उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम राजाराम डुंगरिया शहपुरा टोला थाना बरगी, तथा सुरेश उर्फ टिन्कू मरकाम उम्र 43 वर्ष एवं सुग्रीम झारिया उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी ग्राम देवरी बेरपानी थाना बीजाडांडी जिला मण्डला के बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो मोटर सायकिल पर रखे सफेद रंग की बोरी के अंदर खाखी कलर के टेप से लिपटे 5 बडे पैकेट एवं एक छोटे पैकेट में अवेध मादक पदार्थ गांजा रखे मिले, जो तौल करने पर 5 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 75 हजार रूपये का होना पाया गया तीनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ 5 किलो 500 ग्राम गांजा एवं एक बिना नम्बर की होण्डा साईन मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- तीनों अरोपियों को रंगे हाथ अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक लेखराम सिंह पटैल, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, आरक्षक मुकेश डेहरिया क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा आरक्षक संतोष िंसह, अखिलेश यादव, अजय जैन, मानस उपाध्याय, रवि सागर, अनूप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।