जरा हटकेमध्य प्रदेश

इस ट्रांसफार्मर से हो सकती है बड़ी दुर्घटना,कुंभकर्णी नींद सो रहे जिम्मेदार 

 



 

 

जबलपुर /सिहोरा :ट्रांसफार्मर के खुले तार दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है,मामला सिहोरा के बाह्य नाला समीप लगे इस ट्रांसफार्मर का है ,जो काफी समय से इसी तरह खुला पड़ा हुआ और जिम्मेदार दुर्घटना की प्रतीक्षा में है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाह्य नाला हेल्थ क्लब के बगल से बार्ड नंबर 11 को जाने वाली रास्ता के बगल में लगे इस खुले तारों के जाल वाले ट्रांसफार्मर की तारों में दौड़ रहे हाई बोल्टेज करेंट की चपेट में आवारा जानवर भी आ सकते है, हलाकि बिद्युत विभाग हर साल मेंटिनेश के नाम पर महीनों लगाता है ,लेकिन इस तरह के दुर्घटनाओं को न्यौता देने वाले ट्रांसफार्मर एमपीईबी के मेंटिनेश की पोल खोल रहे है,

शेयर करें: