ये है दुनिया की पहली ऑल वुमेन ‘कोबरा’ कमांडो बटालियन

गुरुग्राम। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 34 महिला कर्मियों की पहली टुकड़ी को जंगल युद्ध में विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो यूनिट ‘कोबरा ” में शामिल किया गया है। इस टुकड़ी को जल्द ही देश के नक्सल रोधी अभियानों में तैनात किया जाएगा। खुफिया सूचना आधारित जंगल युद्ध अभियानों के लिए 2009 में सीआरपीएफ में कमांडो बटालियन ‘कोबरा’ का गठन किया गया था।
तैनाती से पहले तीन माह की कड़ी ट्रेनिंग
88वीं ऑल वुमेन बटालियन के समारोह में महिला कमांडो को शामिल किया गया।
यह दुनिया की पहली ऑल वुमेन ‘कोबरा’ कमांडो बटालियन है।
34 महिला कमांडो की एक प्लाटून कोबरा यूनिट में शामिल की गई है।
3 महीने की कोबरा प्री-इंडक्शन ट्रेनिंग दी जाएगी इन कमांडो को।
यह ट्रेनिंग फायरिंग, हथियारों, विस्फोटक और जंगल में सर्वाइवल स्किल के नेक्सल लेवल की क्षमताओं को सुदृढ़ करेगी।
