सूने घर से ,डीवीडी प्लेयर, सेटप बाक्स, सहित चम्मच ग्लास तक चुरा ले गए चोर
जबलपुर :चोरों ने सूने घर में धावा बोलते हुए वीडी प्लेयर, सेटप बाक्स, सहित चम्मच ग्लास तक में हाथ साफ कर गए मामला आधरताल थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना अधारताल में दिनांक 23-4-21 की रात लगभग 9-45 बजे जोसफ माइकल उम्र 38 वर्ष निवासी शंकर चौक संजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह बाम्बे में शिप में टूरिस्ट के घुमाने का काम करता है पेत्रक मकान अधारताल में है दिनांंक 22-3-21 को बाम्बे काम पर चला गया था दिंनाक 10-4-21 को जबलपुर वापस आया देखा घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था घर में रखे डीवीडी प्लेयर, सेटप बाक्स, कुकर, मिक्सी, प्रेस, एंव कुछ बर्तन, गैस सिलेण्डर, स्टील के बर्तन चम्मच ग्लास आदि एवं अन्य घरेलू सामान गायब थे, आसपास के लोगों से उसने पूछताछ कि तो लोगों ने मौहल्ले के रहने वाले सतेन्द्र उर्फ सूरज पाण्डे निवासी शंकार चौक पर संदेह व्यक्त किये हैं घरेलू सामान कुल 10 हजार रूपये का होगा, रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।