संयम तपस्या बिना नही हो सकता है आत्मा का कल्याण, मुनि ससंघ की हुई स्लीमनाबाद मैं भव्य अगवानी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : मनुष्य जीवन में संयम और तपस्या के बिना आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता है। गुरु के सहयोग बिना मोक्ष कल्याणक का मार्ग नहीं मिलता है। सद्गुरु के सहयोग से ही समयक दर्शन की प्राप्ति होती है। मंदिर में प्रतिमा दर्शन में एकाग्रता होती है तभी परमात्मा आशीर्वाद प्रदान करते हैं। मंदिर में शांति पूर्वक पूजा अर्चना करना चाहिए तभी धर्म लाभ मिलता है।उक्त बातें 108 मुनि श्री सुधा सागर महाराज ने स्लीमनाबाद पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मैं आयोजित धर्मसभा मैं कही।उन्होंने कहा कि महावीर स्वामी के पास 10 हजार गोशालाएं थी। प्रत्येक गौशाला में 1हजार गाय रहती थी। उनके पास बहुत धन संपत्ति थी फिर भी उन्होंने संसार त्याग कर तपस्या का मार्ग अपनाया और संयम जीवन व्यतीत किया। स्वयं की आत्मा कल्याण किया और संसार के लोगों को भी इस से अवगत कराया।मोक्ष के लिए अंतिम प्रयास के बाद भी किसी गुरु के सहयोग से समयक दर्शन की प्राप्ति होती है। जिस प्रकार मयना सुंदरी को अपने पुण्य कर्म पर पूर्ण विश्वास था। उसका पति कोड़ी का रोगी था तब मैना सुंदरी ने कोड़ी रोगी को अपने भाग्य का क्वय समझ कर सेवा की और उसकी पवित्र तपस्या से वह स्वस्थ हो गया था।इसलिए व्यक्ति को अपने पुण्य कर्मों पर सदैव विश्वास रखना चाहिए और पुण्य कर्म का मार्ग कभी नहीं छोडऩा चाहिए। तपस्वी श्रीपाल मैयना सुंदरी के चरित्र को जीवन में आत्मसात करें तो हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है। यदि आदिनाथ दादा नहीं होते तो हमारा धर्म आज किस हाल में होता चिंतन का विषय है। हम जब भी मंदिर में जाए तो संसार की मोह माया को बाहर छोड़कर जाएं तभी हमें मंदिर प्रतिमा दर्शन का धर्म लाभ मिल सकता है।

मुनि ससंघ की हुई भव्य अगवानी,गूंजे जयकारे

विद्यासागर जी महाराज के शिष्य 108 मुनि श्री सुधासागर महाराज का आगमन  सोमवार को स्लीमनाबाद की धरा पर हुआ।मुनि श्री के आने की खबर सुनते सकल जैन समाज तैयारियों मैं जुट गया।ढोल नगाड़ों की धुन पर सकल जैन समाज ने मुनि श्री की भव्य अगवानी की गई।घरों के सामने रंगोली सजाई गई।मुनि श्री ने पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मैं पहुंचकर पूजा अर्चना की।सुबह श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा की गई व मंगला चरण कर धर्म सभा आयोजित की गई।
मंगलवार को स्लीमनाबाद मै पाश्रवनाथ दिगंबर जैन मंदिर निर्माण की आधार शिला मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज ने रखी ओर देर शाम मुनि श्री का विहार अतिशय तीर्थ क्षेत्र बहोरीबंद की ओर हुआ।इस दौरान सकल जैन समाज अध्यक्ष श्रेयांस जैन,सतीश चंद्र जैन,प्रदीप जैन,महेश जैन, आकेश जैन,डी के जैन,पप्पू जैन,संदीप जैन,विकास जैन,संजय जैन, सुधीर जैन, मयंक जैन,मयूर जैन,धन्नू जैन,मीनू जैन सहित सकल जैन समाज की उपस्थिति रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें