जबलपुरजरा हटकेमध्य प्रदेश

पोड़ा कलारी का पावर लोगों को कर रहा बीमार,एम आर पी रेट से ज्यादा दाम पर की जा रही शराब की बिक्री

 



जबलपुर:वैसे तो शराब पीना स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है ,लेकिन इस समय सिहोरा तहसील में एक ऐसी शराब दुकान है ,जिसकी पॉवर शराब लोगों की तबियत खराब कर रही है।मामला सिहोरा थाना क्षेत्र की पोड़ा शराब दुकान का है ग्राम के जितेंद्र पटेल ,संजय पटेल ,जवाहर पटेल ,राहुल तिवारी ,मनोहर पटेल ,छोटू तिवारी ,गुड्डू पटेल सतेंद्र पटेल ,संतोस पटेल ,सहदेव ठाकुर सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया की पोड़ा शराब दुकान की देशी शराब दुकान में कुछ दिनों से रायसेन जिले की शराब पावर ब्रांड बेची जा रही है ,जिसे पीते ही कई लोगों की तबियत खराब हो चुकी है ,स्थानीय लोगों ने  मांग की है की लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाली यह पावर शराब पर प्रतिबंध लगाया जाये साथ ही साथ ही इस पावर शराब की जांच भी की जाये।लोगों का कहना है की जल्द ही इस मामले में अधिकारियों ने ध्यान नहीँ दिया तो सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की जायेगी।

एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत पर बिक रही शराब 

इतना ही नहीँ लोगों ने बताया की पोड़ा के पचपेड़ी तिरहा में स्तिथ अंग्रेजी और देशी शराब दुकानों में एम आर पी रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेचीं जा रही है , दुकान में शराब की रेट लिस्ट भी नहीं है और जिम्मेदार अधिकारी जानने के बाद अंजान बने हुए हैं।

इनका कहना है ,पावर देशी नहीं विदेशी शराब है ,ठेकदार लीगल तरीके से बेच रहा है, लोग बीमार हो रहे हैं तो इस मामले की जांच कर जल्द ही उचित कार्यवाही की जायेगी।

आबकारी उपनिरीक्षक सिहोरा , जिनेंद्र जैन

शेयर करें: