सिहोरा में 24 घँटे में 26 कोरोना पॉजिटिव,एक्टिव केसों का आंकड़ा सैकड़ा पार
जबलपुर :सिहोरा में कोरोना का कहर जारी है ,नगर में 26 लोगो की कोविड 19 रिपोर्ट पाजिटिव आने से लोग एक बार फिर सहम गए हैं. लगातार संक्रमण विस्फोट से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 172 पर पहुंच गई है. वही एक्टिव केस की संख्या 102 हो गई है अभी भी अनेक मरीजों का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा.वहीं मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुख्य नगरपालिका अधिकारी जय श्री चौहान के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 पर पहुंच गई है।
*480 घरों का हुआ सर्वे*
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका के मैदानी अमले सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता ने नगर पालिका क्षेत्र के 480 परिवारों से संपर्क कर स्वास्थ्य की जानकारी संग्रहित की। नगर में निवासरत परिवारों के 30 अस्वास्थ सदस्यों की जानकारी लगने पर 25 लोगों को मेडिकल किट प्रदान कर होम क्वॉरेंटाइन किया गया वहीं 5 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन भी किया गया
*विवाह समारोह में 10 लोग हो सकेंगे शामिल*
वर्तमान में रोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सिहोरा द्वारा विवाह समारोह हेतु पूर्व में दी गई 50 व्यक्तियों की अनुमति को संशोधित किया जा कर वर पक्ष के 5 एवं वधू पक्ष 5 कुल 10 व्यक्तियों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने सहित अनुमति प्रदान की गई है। यदि इससे अधिक व्यक्ति शादी समारोह में शामिल होते हैं तो अनुमति प्राप्त करता के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के 60 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार एवं धारा 188 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही की जाएगी