जरा हटकेमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना का टीका लगवाने जुटी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां



जबलपुर :ये भीड़ कोरोना महामारी से बचाव के लिए हो रहे टीकाकरण की है, ताकि टीका लगे और लोग कोरोना महामारी से बच सके लेकिन यहां की भीड़ देखकर तो लगता है की कोरोना को आमंत्रित किया जा रहा है, दरअसल जबलपुर शहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र माढ़ोताल में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन यहाँ पर जिस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, ये ताजा तस्वीर बया कर रही है, ये तस्वीर आज सुबह की है जब लोग कोरोना महामारी से बचने कोरोना का टीका लगवाने यहाँ पहुँचे तो भाजपा पदाधिकारियों द्वारा गेट पर भीड़ लगाकर टोकन भी वितरण की जा रही है,लेकिन जितनी भीड़ अस्पताल के बाहर दिखाई दे रही है उससे कहीं ज्यादा भीड़ अस्पताल के अंदर बताई जा रही है अब ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है की क्या यहाँ कोरोना से बचाव के टीके के साथ कोरोना फ्री में तो नहीं वितरण किया जा रहा ,

कहां सो रहे जिम्मेदार

गौरतलब है की माढ़ोताल स्वास्थ केंद्र में सीनियर सिटीजन सहित पुलिस कर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगनी है, लेकिन यहाँ कोई ये देखने वाला नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है की नहीं ,तो वहीं जिन पुलिस कर्मियों के कंधे पर कोरोना योद्धा का सम्मान जड़ा गया वो भी भीड़ लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है,

शेयर करें: