ख़ास ख़बरजबलपुर

ओमती में पदस्थ आरक्षक ने डोनेट किया प्लाज्मा 

 



 

जनलपुर :गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर की कोरेाना संक्रमित महिला जो कि सुख सागर अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत गम्भीर थी जिसे देखते हुये प्लाज्मा थेरेपी की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गयी, संक्रमित महिला को बी पाॅजिटिव प्लाज्मा की आवश्यकता थी परिजन प्लाज्मा की तलाश में परेशान थे।महिला की गंभीर हालत की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना संक्रमित को राहत पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।जानकारी लगते ही थाना ओमती में पदस्थ आरक्षक अतुल राज वैद्य जिनका रक्त समूह बी पॉजिटिव है तुरंत प्लाज्मा दान करने के लिए ब्लड बैंक पहुंचे और प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात प्लाज्मा का दान कर मानवता की मिसाल पेश की।

शेयर करें: