नुनियाकला सहकारी समिति के दोषियों की पेशी 21 को 24 लाख रुपये की हेरफरी का है मामला
जबलपुर,प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नुनियाकला में अंकेक्षण के दौरान वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 के दौरान 23 लाख 91 हजार 480 रुपए की आर्थिक अनियमितताओं के लिए सभी दोषियों को 21 जनवरी को पेशी में न्यायालय उपपंजीयक सहकारी संस्थाओं के समक्ष उपस्थित होना है। उपपंजीयक सहकारी संस्थाओं द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नुनियाकला में अंकेक्षण के दौरान वर्ष 2018-19 में की गई 8 लाख 45 हजार 880 रुपए की आर्थिक अनियमितताओं के लिए विक्रेता एवं उपार्जन खरीदी केन्द्र बरौदा हेमंत पांडेय, उपार्जन एवं खरीदी केन्द्र प्रभारी नुनियाकला रामकेश पटेल और समिति प्रबंधक किशोर जायसवाल से राशि वसूली का प्रकरण उप पंजीयक सहकारी संस्थाओं के न्यायालय में प्रचलित है। इसकी पेशी 21 जनवरी को है जिसमें संबंधितों को उपस्थित होना है। इसके अलावा सहकारी समिति नुनियाकला निरंदपुर में अंकेक्षण के दौरान वर्ष 2019-20 में की गई 15 लाख 45 हजार 600 रुपए की आर्थिक अनियमितताओं के लिए दोषी खरीदी केन्द्र प्रभारी भारत भूषण एवं समिति प्रबंधक किशोर जायसवाल को भी 21 जनवरी को उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं के न्यायालय में उपस्थित होना है। नियत तिथि को उपस्थित नहीं होने पर संबंधितों के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।