बृद्ध की बेरहमी से हत्या,हत्यारे फरार,जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर:धारदार हथियार से हमला कर एक वृद्ध की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर आरोपी फरार हो गए ,मामला बरेला थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरेला में आज दिनाॅक 8-6-21 को ग्राम हिनौतिया भोई मे शिव मंदिर के पास वृद्ध की मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चैहान हमराह स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे जहाॅ अशेाक मार्को उम्र 47 वर्ष निवासी हिनौतिया भोई ने बताया कि आज सुबह 6-30 बजे उसकी बेटी ने बताया कि शिवमंदिर के पास बब्बा को किसी ने मारा है जो खून से लथपथ पड़े हैं। जानकारी मिलने पर अपने भाई एवं गाॅव के लोगो के साथ शिवमंदिर के सामने जहाॅ पिता बिस्तर लगाकर सोये थे के पास पहुंचा, देखा कि मंच में उसके पिता गोपाल मार्को उम्र 70 वर्ष मृत हालत मे पडे थे, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पिता गोपाल मार्केा पर किसी धारदार चीज से हमला कर सिर के नीचे माथे में, बाये गाल में, दाहिने तरफ आॅख के पास, गले में चोटे पहुंचाते हुये हत्या कर दी गयी है।
जांच में जुटी पुलिस ,
वहीँ
घटित हुई घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे।वरिष्ठ अधिकारियों एवं सूचना पर पहुंची एफ.एस.एल. टीम, डाॅक स्क्वाड की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 343/21 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीए अपूर्वा किलेदार, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरेला सुशील चैहान के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।