भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने महिला को बनाया हवस का शिकार,अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेलिंग
जबलपुर :महिलाओं के सम्मान के लिए भाजपा सरकार ने बड़े -बड़े कार्यक्रम किये जागरूकता फैलाई और सीएम ने कहा की प्रदेश में जो भी महिलाओं के सम्मान पर चोट करेगा उसे बख्सा नहीं जाएगा,लेकिन उनकी ही पार्टी के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने एक महिला की इज्जत को तार -तार कर दिया,इतना ही नहीं सत्ता के नशे में चूर मंडल अध्यक्ष ने महिला को नशे की हालत में हवस का शिकार बनाते हुए उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग सुरु कर दी,इतना ही नहीं कुछ दिनों तक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला की इज्जत को तार -तार करता रहा ,लेकिन इस हवस के पुजारी का इससे भी मन नहीं भरा तो पैसे की मांग की और जब पैसे नहीं मिले तो वही अश्लील वीडियो महिला के पति को भेज दिए ,बलात्कारी मंडल अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह और भाजपा विधायक अशोक रोहाणी का करीबी बताया जा रहा है,फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी राजेश श्रीवास्तव के खिलाप मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है,
शरबत में नशीला पदार्थ मिलाकर कर दी इज्जत तार-तार
वहीँ इस सबंध में महिला पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव उर्फ सोनू का क्षेत्र में ही रहने वाली महिला के घर आना जाना रहा, चूंकि महिला के पति बाहर सर्विस करते है तो कई बार राजेश ने उनकी घरेलू कामकाज में मदद की, वर्ष 2019 में महिला घर में रही, तभी राजेश श्रीवास्तव पहुंच गया, जिसे महिला ने शरबत लाकर दिया, इसके बाद राजेश ने महिला को पानी लाने के लिए कहा, महिला जब पानी लेने के लिए गई, तभी राजेश ने शरबत में नशीला पदार्थ मिला दिया, जैसे ही महिला आई तो शरबत महिला को पिलाया और दूसरा गिलास का शरबत स्वयं पी लिया.इसके बाद राजेश ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश£ील वीडियो बना डाले, इसके बाद राजेश द्वारा जब भी मौका मिलता महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, इस बीच महिला ने मना किया तो उसे वीडियो व अश£ील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा, जिससे महिला भी खामोश होकर उसकी हवस का शिकार होती रही, राजेश से परेशान होकर महिला सितम्बर 2020 में अपने पति के पास चली गई, इसके बाद भी राजेश की हरकतों में कमी नही आई, वह दस लाख रुपए की मांग कर महिला को ब्लैकमेल करने लगा, महिला ने जब राजेश की बात नहीं मानी तो सारे वीडियो व फोटो उसके पति को भेज दिए, जिससे पति भी स्तब्ध रह गया, उसके पूछने पर महिला ने राजेश द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी. इसके बाद महिला पति के साथ पिछले दिनों जबलपुर आई और महिला थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया, जिसपर पुलिस ने राजेश श्रीवास्तव उर्फ सोनू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.