ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए,एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा

जबलपुर:एसपी ने आज जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं उर्जा डेस्क तथा महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों की बैठक ली गई इस दौरान उन्होंने कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है,



 

कार्यवाही के सबंध में दिए आवश्यक निर्देश ,

वहीँ आज पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में एसपी  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध  गोपाल खांडेल की उपस्थिति में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं महिला हेल्प डेस्क, उर्जा डेस्क, विशेष किशोर इकाई के प्रभारियों की बैठक ली गयी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन-जागरुकता अभियान “सम्मान” जिसका शुभारम्भ दिनांक 11/01/2021 को  मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा दोपहर 01ः30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया जाना है, प्रदेश स्तरीय जन-जागरुकता अभियान ‘सम्मान‘ के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इसके साथ ही बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अपहृत/गुमशुदा अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ऐसे प्रकरण जिनमें अभी तक ईनाम उद्घोषित नही कराया गया है, तत्काल ईनाम उद्घोषित कराने हेेतु आदेशित किया गया है। साथ ही एससी/एसटी के प्रकरणों में शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी एवं पीड़ित को राहत राशि दिलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सी.एम. हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें एवं उनकी जो भी शिकायत है वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निकाल करें तथा शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें।
महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये , आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए।

शेयर करें: