कलर प्रिंटर से नकली नोट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार ,अभी तक चला चुका है सवा लाख के नकली नोट
जबलपुर :पुलिस के हत्थे एक ऐसा आरोपी पड़ा है जो अभी तक सवा लाख के नकली नोट चला चुका है, इतना ही नही यह कलर प्रिंटर की मदद से फोटो काॅपी कर नकली नोट तैयार करता था,आरोपी को हनुमानताल पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए और पूछताछ कर रही है,साथ ही गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से 27 हजार 350 रूपये के नकली नोट एवं नकली नोट चलाकर कमाये हुये 35 हजार रूपये के असली नोट तथा नकली नोट बनाने की सामग्री एवं कलर प्रिंटर आदि जप्त किये गए है,
ऐसे पकड़ में आया आरोपी
वहीँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) ने बताया कि थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी को आज दिनंाक 8-6-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नरेश आसवानी नाम का व्यक्ति जो कि शांतिनगर तरफ रहता है नकली नोट बनाने का काम करता है और नकली नोट चलाने की फिराक में सेैयद बाबा मजार के पास हीरो होण्डा मोटर सायकल एमपी 20 एमजे 9594 से घूम रहा है । सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, के नेतृत्व में टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान सैयद बाबा मजार के सामने दबिश दी गयी जहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमजे 9594 लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेश आसवानी पिता अर्जुन दास आसवानी उम्र 45 वर्ष निवासी जीटी परिसर समता कालोनी गोहलपुर का रहने वाला बताया, जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी तो पैंट की जेब में 100-100 रूपये के 5 एवं 200 रूपये के 6 तथा 500 रूपये का एक नकली नोट रखे मिला, जो देखने पर साफ नकली प्रतीत हेा रहे थे, कब्जे 2200 रूपये के नकली नोट तथा मोटर सायकल क्रमंाक एमपी 20 एमजे 9594 जप्त करते हुये सघन पूछताछ की गई तो नरेश आसवानी ने अपने घर मे कलर प्रिंटर की मदद से फोटो काॅपी कर नकली नोट तैयार करना स्वीकार किया, नरेश आसवानी को अभिरक्षा में लेते हुये नरेश आसवानी के घर जीटी परिसर समता कालोनी मे दबिश देते हुये नरेश आसवानी की निशादेही पर कमरे की आलमारी से 500 रूपये के 15 नकली नोट , 200 रूपये के 57 नकली नोट, 100 रूपये के 30 नकली नोट, 50 रूपये के 65 नकली नोट इस प्रकार अलमारी से कुल 25 हजार 150 रूपये के नकली नोट जप्त किये गये , कमरे में ही एक कलर प्रिंटर एचपी कम्पनी का चालू हालत में तथा एक कलर प्रिंटर एचपी कम्पनी का बंद हालत में तथा प्रिंटर के पास ही 100 रूपये के 3 नोट वाले 2 नग कागज के प्रिंट आउट, 200 रूपये के 3 नग वाले कागज के 2 प्रिंट आउट, 500 रूपये के तीन नोट वाले कागज के एक तरफ प्रिंट हुये 2 नग प्रिंट आउट तथा कागज पर प्रिंट हुये नोट कटिंग हेतु 2 नग कैंची , 3 नग ग्रीन कलर का चमकीला टेप एवं नकली नोट बनाने के लिये 300 नग पेपर ए4 साईज के तथा कागज के नकली नोट बनाने पर बची कागज की कतरन तथा अलमारी में रखे 35 हजार जो नकली नोट चलाकर कमाये हुये थे रखे मिले, इस प्रकार नरेश आसवानी के कब्जे से कुल 27 हजार 350 रूपये के नकली नोट एवं नकली नोट चलाकर कमाये हुये 35 हजार कें असली नोट तथा नकली नोट बनाने की सामग्री एवं कलर प्रिंटर आदि जप्त करते हुये थाना हनुमानताल में धारा 489 ए, 489 बी, 489 सी, 489 डी, भादवि के तहत कार्यवाही की गयी। प्रारम्भिक पूछताछ पर पिछले लाॅकडाउन के बाद से पकड़े गये नरेश आसवानी ने एक से सवा लाख रूपये के नकली नोट चलाना स्वीकार किया है। विस्तृत पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपी केा नकली नोट के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक सुधीर, आरक्षक रामजी पाण्डे, चंद्रभान सिंह, मोहन सिंह, महेन्द्र शुक्ला, गौरव तिवारी, शारदा मिश्रा, प्रदीप , समरेन्द्र , महिला आरक्षक रूबी गौतम, रीना , नेहा दुबे की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।