अपराधमध्य प्रदेश

मोटरसाईकल चुराकर बेंच देते थे पार्ट्स ऐसे पकड़ में आये आरोपी

 



जबलपुर :मोटरसाईकल चुराने के बाद पार्ट्स खोलकर बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुराई हुई तीन मोटरसाईकिलो के पार्ट्स जप्त किये है गौरतलब है की वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जेल से रिहा हुये एवं पूर्व में पकडे गये वाहन चोरों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच करते हुये चोरी गये वाहनेां की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/ अपराध  गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर  अखिलेश गौर के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर  आर.के. गौतम केे नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा वाहन चोरी की 3 घटनाओं का खुलासा कर 2 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

ऐसे पकड़ में आये आरोपी ,

थाना प्रभारी गोहलपुर  आर.के. गौतम ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि इमरान अली निवासी बेनी सिंह की तैलाया का जो की मोटर सायकिल सुधारने का काम करता है, मोटर सायकिल चोरी कर उसके पाट्र्स खोलकर रविवार के दिन बाजार में बेच रहा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये इमरान अली पिता हासिम अली उम्र 22 वर्ष निवासी बेनी सिंह की तलैया को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी के साथ थाना गोहलपुर क्षेत्र से 2 मोटर सायकिलें एवं थाना हनुमानताल क्षेत्र से 1 मोटर सायकिल चुराना स्वीकार किया, साथी इमरान उर्फ बाबा पिता स्व. अहमद हुसैन उम्र 24 वर्ष निवासी ठक्करग्राम कब्रस्तान गेट न. 3 को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ करते हुये हनुमानताल थाना क्षेत्र के अपराध क्र. 136/21 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मोटर सायकिल क्र. एमपी 20 एनबी 7258 एवं थाना गोहलपुर के अपराध क्र. 98/ 21 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमटी 4845 तथा अपराध क्रमंाक 114 /21 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मोटर सायकिल एमपी 20 एमजे 2123 के पाट्र्स जप्त करते हुये उपरोक्त तीनों प्रकरणों में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

*उल्लेखनीय भूमिका* – वाहन चोर मोटर सायकिल मैकेनिक एवं उसके साथी को गिरफ्तार करने मे थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक सरनाम सिंह, प्रधान आरक्षक उमाशंकर पाण्डे, आरक्षक आशीष असाटी, आशीष तिवारी, अंदेश, हुलेश की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: