अपराधजबलपुरमध्य प्रदेश

कमर में कट्टा खोंसकर घूम रहा था पेरोल में छूटा हत्या का आरोपी



जबलपुर;, पैरोल पर छूटा हत्या का आरोपी पिस्टल कमर मे खोंसकर घूमते हुये पकडा गया है, आरोपी के पास 1 देशी  पिस्टल, 1 कारतूस जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर  तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना पाटन एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा पैरोल पर छूटे हत्या के सजायाफ्ता आरोपी को देशी पिस्टल खोंसकर घूमते हुये पकडा गया है।

यह है पूरा मामला 

थाना प्रभारी पाटन  नवल सिंह आर्य ने बताया कि आज दिनॉक 17-9-23 को दौरान अपराध पतासाजी के क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौधरी मोहल्ला पाटन निवासी पप्पू रैकवार जो धारा 302 भादवि का सजायाफ्ता है एवं पैरोल पर छूटा है गुलाबी टीशर्ट एवं नीली पेैंट पहने हुये अवैध रूप से देशी पिस्टल रखे घूम रहा है। सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना पाटन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई चौधरी मोहल्ला में ईमली के पेड के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एंव नाम पता पूछा जिसने पूछताछ पर अपना नाम पप्पू रैकवार उम्र 30 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन बताया जो तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल खोसें मिला जिसे चैक करने पर मैग्जीन में एक कारतूस लोड होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कैसे और कहॉ से प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका-*

आरोपी केा अवैध हथियार सहित रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक नरेश तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. इस्माईल, प्रदीप तेकाम एवं रंजीत यादव एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: