
सिहोरा में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग, लक्ष्य जिला सिहोरा समिति ने सौपा ज्ञापन
जबलपुर /सिहोरा :लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के नेतृत्व में सिहोरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे महाप्रबंधक जबलपुर मंडल को ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
क्या है मांग ?
समिति के सदस्य अनिल जैन और के के कुररिया,मोहन सोंधिया द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें “सिहोरा रोड” रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सिहोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ यह स्टेशन तीन विधानसभा और चार विकासखण्ड मझौली,ढीमरखेड़ा,बहोरीबंद के लाखों यात्रियों को ट्रेनों के ठहराव के अभाव में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।और साथ ही रेल यात्रा और छात्रों की उच्च शिक्षा हेतु जबलपुर-कटनी जाने का भी एक मात्र पहुँच वाला स्टेशन है।स्थानीय नागरिकों की मांग को देखते हुए, समिति ने निम्न ट्रेनों के ‘सिहोरा रोड’ स्टेशन पर नियमित ठहराव की मांग की,शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस (11202/11201),महानगरी एक्सप्रेस (22178/22179),रीवा इतवारी एक्सप्रेस (11754/11753),जबलपुर हरिद्वार एक्सप्रेस (02191/02192),वेरावल एक्सप्रेस (11466/11465),पवन एक्सप्रेस (11062/11061)अनिल जैन ने कहा कि “यदि इस क्षेत्र की जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो समिति चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।ज्ञापन के साथ समिति ने रेलवे प्रशासन से यह अपेक्षा जताई कि आम जनता की सहूलियत के लिए सकारात्मक निर्णय लिया जाए।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के अन्य सदस्य मोहन सोंधिया,विकाश दुबे,मानस तिवारी,संतोष पांडे,अमित बख्शी आदि के साथ सामजिक कार्यकर्ता अरुण जैन और मुकेश चौदह ने भी ज्ञापन दिया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।