मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

गुरु पुष्प नक्षत्र में आज 110 बच्चों को निशुल्क करवाया गया स्वर्णपाशन संस्कार 

 



सिहोरा :गुरु पुष्प नक्षत्र में आज 110 बच्चों को निशुल्क स्वर्णपाशन संस्कार कराया गया,गौरतलब है की यह कार्यक्रम अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज महिला मोर्चा के तत्वावधान में पिछले 4 माह से स्वर्णप्राशन संस्कार हर माह के पुष्य नक्षत्र को *निःशुल्क* कराया जाता है,
इसी क्रम में 28 जनवरी गुरु पुष्य नक्षत्र के पूर्णिमा के दिन भी 110 बच्चों का स्वर्णप्राशन संस्कार *निःशुल्क* कराया गया जिसमे जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा डॉ कामिनी शुक्ला द्वारा स्वयं बच्चों को स्वर्णप्राशन की दवा पिलवाई गई, इस उपलक्ष्य में डॉ आशीष शुक्ला व महिला —-कार्यकरिणी सदस्य वंदना मिश्रा ,नीलिमा पांडे ,संगीता परोहा ,सपना ,आरती आदि— भी उपस्थित रही.

4माह से लगातार करवाया जा रहा बच्चों को  स्वर्णप्राशन

बच्चों से बात करने पर पता चला स्वर्णपाशन करने वाले बच्चों में अब उनका वजन भी बढ़ रहा है, भूख भी अच्छी लग रही है, पढ़ाई और खेलकूद में भी खूब मन लग रहा है, 4माह से बाकी बच्चों की तरह उन्हें सर्दी खांसी बुखार भी नही हो रहा बल्कि अब वे ज्यादा तन्दरूस्त महसूस करते हैं अब उन्हें घड़ी घड़ी थकान भी नही लगती…. अभिभावकों ने डॉ कामिनी शुक्ला व अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की इस पहल के लिए सहृदय आभार और सराहना व्यक्त की है

शेयर करें: