नही रहे नरसिंह मंदिर गीताधाम के संचालक स्वामी श्यामदेवाचार्य जी महाराज
जबलपुर। नरसिंह मंदिर गीताधाम के संचालक जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्यामदेवाचार्य जी महाराज का देवलोक गमन हो गया है। वे हरिद्वार कुंभ मेला में कोरोना की चपेट में आ गए थे। कल 17 अप्रैल 2021 को उनका कोरोना गाइड लाइन के अनुसार दाह संस्कार किया जाएगा।
डॉक्टर स्वामी नरसिंहदास गीताधाम ग्वारीघाट जबलपुर