आईजी सहित एसपी,एएसपी को लगा कोरोना का टीका
जबलपुर :कोविड 19 वैश्विक महामारी में फ्रंट लाईन में रहकर कर्तव्यों का दायित्व निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सभी चिन्हित अस्पतालों मे फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीके लगाये जा रहे हैं।आज 10-2-21 दिन बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार अग्रवाल, सहित जिले में पदस्थ राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा ईकाई में पदस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल पहुंचकर केारोना वैक्सीन का टीका लगवाया।पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में मौजूद पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने आये अधिकारी/कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
