एसपी ने राजपत्रित अधिकारियों की बैठक में दिए ये जरूरी निर्देश
जबलपुर: एसपी ने राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आगामी आंदोलन और कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,इस सबंध में आज पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा आज दिनाॅक 17-2-21 को शाम 7-30 बजे शहर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गयी।बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, सहित शहर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से दिनाॅक 18-2-21 को केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आव्हान पर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर यात्रियों को चाय नाश्ता कराकर प्रदर्शन करने तथा मां नर्मदा गौ सत्याग्रह जन आंदोलन समिति म0प्र0 के भैया जी सरकार के द्वारा निकाली जाने वाली पदयात्रा एवं दिनाॅक 19-2-21 को माॅ नर्मदा जयंती के सम्बंध में विस्तार से चर्चा करते हुये व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।