ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

ग्वारीघाट पहुँचे एसपी कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा 

 



 

जबलपुर :माॅ नर्मदा जयंती के अवसर पर ग्वारीघाट की व्यवस्थाओं का कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक  ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर जायजा लिया इस दौरान उन्होंने  व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए,आज दिनाॅक 19-2-21 को माॅ नर्मदा जयंती के अवसर पर ग्वारीघाट में श्रद्धालुओं की होने वाली भीड को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार की गयी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मार्ग एवं घाटों तथा विसर्जन कुण्ड पर की गयी व्यवस्थाओं को देखा तथा व्यवस्था मे तैनात प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा एस.डी.आर.एफ एवं होमगार्डो के जवानों को किसी भी तरह की ढील न बरतने व सतर्क रहने हेतु निर्देश दिये तथा श्रद्धालुओं से घाट पर सतर्कता बरतने की अपील की।उल्लेखनीय है कि माॅ नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा जी के घाटों पर व्यवस्था के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गयी थी, सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये गये थे।

शेयर करें: