सिहोरा सिविल अस्पताल को सांसद निधि से मिली एंबुलेंस की सौगात,विधायक ने दिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 11 लाख
जबलपुर /सिहोरा :नगर के सिविल चिकित्सालय एव वैक्सीनेशन सेंटर का जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने निरीक्षण कर तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सिहोरा में शीघ्र 50 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए जाने तथा सिविल अस्पताल सिहोरा को सांसद निधि से नई एंबुलेंस प्रदान करने की घोषणा की है,गौरतलब है की नगर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़े मरीजों के बाद बेपटरी हुई स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की कवायद जारी है। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने अस्पताल में आक्सीजन बेड बढ़ाने सहित अन्य इंतजाम की समीक्षा सांसद ने सिहोरा विधायक नंदनी मरावी की उपस्थिति में की।वहां संचालित सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उनको आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।इस दौरान
अपर कलेक्टर बाथम, सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी जेपी यादव मुख्य नगरपालिका अधिकारी जय श्री चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया खंड चिकित्सा अधिकारी दीपक गायकवाड सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की।
नगर को मिली सौगात सांसद ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर जन सहयोग से सिविल अस्पताल सिहोरा में संचालित कोविड केयर सेन्टर को अधिकृत कोविड सेंटर बनाने प्रभारी सीएचएमओ से चर्चा कर नगर के आदिवासी छात्रावास 35 ऑक्सीजन बेड सहित कुल 50 बेड का कोविड केयर सेन्टर बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले दो दिनों में उक्त सौगात नगर वासियों को मिल जाएगी वही सिविल अस्पताल सिहोरा को सांसद निधि से नई एंबुलेंस प्रदान करने की भी घोषणा की सिहोरा विधायक नंदिनी मरावी ने भी क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में योगदान प्रदान करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में रक्त परीक्षण हेतु सीबीसी मशीन सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन लागत मुल्य लगभग 11 लाख प्रदान करने की घोषणा की