छोटे भाई को दिखाकर करवा दी बड़े भाई से शादी,देवर जेठ से अवैध सबंध बनाने की गई जबरजस्ती
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक अनोखा मामला प्रकाश में आया जहाँ पर शादी करवाने वाले बिचोलिये ने एक लड़की की शादी छोटे भाई को दिखाकर बड़े भाई से कर दी,सिलसिला यहीं नहीं रुका शादी के बाद दुल्हन को उसके जेठ व देवरों से सबंध बनाने सास द्वारा जबरजस्ती करवाई गई,
ये है पूरा मामला,
मामला यूपी के गाजियाबाद का है जहाँ पर अनोखी शादी (Marriage) का मामला सामने आया है. जहां बिचौलिए ने छोटा भाई दिखाकर बड़े से शादी करा दी. ससुराल पहुंचने पर सास ने अपने चारों बेटों से संबंध बनाने का दबाव दिया. इसको लेकर पीड़िता से मारपीट व छेड़छाड़ भी की गई. परेशान होकर पीड़िता शादी के दो माह बाद ही ससुराल से मायके आ गई. पीड़िता ने डीएम से शिकायत की, जिसके बाद थाना सिहानी गेट पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.बता दें कि सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाली (19) वर्षीय पीड़िता ने बताया सोसायटी में काम करने वाली उनकी मां ने गार्ड के कहने पर शादी के लिए मुरादनगर निवासी एक लड़का देखा था. पसंद आने पर शादी तय हो गई. 21 फरवरी 2020 को बारात आई तो दूल्हे की जगह दूसरा लड़का बैठा था. पीड़िता ने विरोध किया. बिचौलिया ने बताया कि यह लड़के का बड़ा भाई है. बारात लौटना अच्छा नहीं होता.