बड़ी खबरमध्य प्रदेश

मंहगाई को लेकर शिवसेना का उग्र प्रदर्शन,सरकार का निकाला अर्थी जुलूस 



जबलपुर :शिवसेना द्वारा महंगाई के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया इस दौरान शिवसैनिकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार का अर्थी जुलूस भी निकाला बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में शिवसेना द्वारा केन्द्र सरकार का अर्थी जुलूस निकालकर दाह-संस्कार शिवसेना जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बारी के नेतृत्व में मालवीय चौक पर शिवसैनिको द्वारा कार्यक्रम किया गया *जिसमें प्रदेश प्रमुख ठाड़ेश्वर महावर जी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी साथ ही साथ खाध सामाग्री जैसे तेल, दाल, इत्यादि खाद्य पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि से गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों में त्राहि-त्राहि मची है परंतु केन्द्र की भाजपा सरकार को इनसे कुछ लेना-देना नहीं है,वो तो चंदा राजनीति में लगी है* , शिव सैनिकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अर्थी जुलूस निकाला ।

 

नारेबाजी करते हुए निकाला अर्थी जुलूस ,

वहीँ इस दौरान शिवसैनिकों ने जमकर नारेबाजी की जिसमें पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर सस्ता करो, सस्ता करो, केन्द्र सरकार मुर्दाबाद मुर्दाबाद, तानाशाही बंद करो* *अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो पेट्रोल के दाम पूरे सौ* जैसे नारे आक्रोशित लोगों ने लगाए । अर्थी जुलूस के इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में *प्रदेश प्रमुख ठाड़ेश्वर महावर, कन्हैया तिवारी, रवि बैन, शैलेंद्र बारी, रवि शंकर वर्मा, रोशन गौतेल, भवानी सतनामी,एड रोशन आनंद, रविंद्र चढ्ढा, राजदीप कौर, मनोज पासवान, राकेश विश्वकर्मा गजानन गुप्ता, सुधीर ताम्रकार,अमरदेव यादव, राकेश सोनकर, नीरज तिवारी, दीपक भारती गोस्वामी,लखन महोबिया, विशाल हाजरा, राहुल झोड़कर, शिवेंद्र सिंह*, इत्यादि शिवसैनिक उपस्थित थे ,

शेयर करें: