एकल खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने लहराया परचम
जबलपुर :संभाग में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा ने एकल खेलकूद में परचम लहराया अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती द्वारा आयोजित विभाग संभाग एकल खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा के भैया बहनों ने जबलपुर संभाग में सिहोरा नगर एवं जबलपुर का गौरव बढ़ाया सिहोरा विद्यालय से संभाग के लिए चार बहनों एवं तीन भैया चयनित हुए थे सिहोरा के इन होनहार भैया बहनों ने संभाग में 6 गोल्ड 4 सिल्वर एवं दो मेटल प्राप्त कर सिहोरा नगर एवं जबलपुर संभाग का नाम रोशन किया सिहोरा विद्यालय क्रीड़ा प्रभारी उमेश विश्वकर्मा के निर्देशन में बहिन चांदनी पटेल ने 800 मीटर दौड़ गोला फेक भाला फेंक में तीन गोल्ड मेडल बहिन आरती लोधी 3000 मीटर दौड़ में एक गोल्ड भैया ऋषि पटेल ने 5000 मीटर पैदल चाल में एक गोल्ड आयुष उपाध्याय ने 110 मीटर बाधा दौड़ में एक गोल्ड प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त भैया बहन प्रांत स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे सरस्वती शिक्षा परिषद के विभाग समन्वयक श्री राघवेंद्र जी, रांझी विधायक श्री अशोक रोहाणी, रांझी विद्यालय प्राचार्य श्री रमाशंकर यादव जी ने भैया बहनों को शुभाशीष प्रदान किया। सह प्रांत कीड़ा प्रभारी सत्यनारायण वर्मा, कीड़ा प्रभारी प्रताप रजक, भूरेलाल रैकवार ने आशीष प्रदान कर प्रांत हेतु अग्रेषित किया। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रचाय विनोद गर्ग सचिव अनुपम सराफ किशन जानवानी सत्य प्रकाश खरे डॉक्टर आनंद मोहन जैन राजेश दाहिया सभी समिति सदस्यों ने भैया बहनों को शुभकामनाएं प्रदान कर प्रांत हेतु शुभाशीष प्रदान किया।