जबलपुरजरा हटकेमध्य प्रदेश

सिहोरा में रेत माफिया सक्रिय,देवरी लमतरा सहित कई घाटों से निकल रही रेत 



जबलपुर:हिरन नदी का सीना छलनी कर रेत माफिया रेत के अवैध उत्खनन का काम बड़े ही धड़ल्ले से कर रहे हैं।तो वहीं प्रशासन यह सब जानते हुए भी मूकदर्शक बना हुआ है, कुछ जगहों पर तो चर्चा यह है की सरपँच पति द्वारा ही रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।

हिरन नदी के लमतरा घाट में सरपँच पति के नाम की चर्चा 

नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की हिरन नदी के लमतरा घाट से सरपँच पति द्वारा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है,इतना ही नहीं खेल मैदान से रेत से भरे ट्रेक्टर निकलने के कारण मैदान भी खराब हो रहा है, लोगों ने मैदान के मरम्मत और नदी घाट जाने वाले रास्ते के निर्माण की मांग भी की है।वहीँ देखा जाए तो खेल मैदान बच्चों के खेलने के काम तो नहीँ आ रहा है लेकिन रेत माफियो के जरूर काम मे आ रहा है वर्तमान में हिरन नदी के लमतरा घाट से अवैध रूप से रेत निकालकर खेल मैदान के रास्ते परिवहन की जा रही है, जिसके कारण ग्राउंड और घाट जाने का रास्ता भी खराब हो रहा है,इतना ही नहीं बरसात के कारण नदी घाट का रास्ता खराब हो गया है, लेकिन उस रास्ते के सुधार कार्य के लिए पँचायत द्वारा कोई ध्यान नहीँ दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।वहीं देवरी लमतरा के सरपँच पति सँदेस राय का कहना है की लोग झूठ बोल रहे हैं मैने तो खुद रेत के अवैध उत्खनन की माइनिंग विभाग में शिकायत की है।

केवलारी ,कूमहि ,मढ़ा ,खिरहनी ,सहित कई घाटो से निकल रही रेत 

वहीँ आपको बता दें की खितौला और मझगवां थाना क्षेत्र के केवलारी ,मढ़ा ,कूमहि ,लमतरा ,खिरहनी सहित कई घाटों से रेत निकलने की चर्चा तेज है ,सिहोरा और गोसलपुर के किनगी ,घुघरा घाट ,बघेली का बरा घाट, सुरेखा ,लखन पुर ,मगरकटा में भी रेत के अवैध स्टॉक देखे जा सकते हैं,

यहां सड़क किनारे लगे रेत के अवैध स्टॉक 

वहीं सूत्रों की मानें तो सिहोरा थाना क्षेत्र के कुरो रोड़ में सड़क के किनारे ही रेत के जगह -जगह पर स्टॉक लगे देखे जा सकते हैं,इतना ही नहीँ दिनरात यहां से भी सफेद रेत का काला कारोबार किया जा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक यहाँ पर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीँ की गई ,अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की प्रशासन की नाक के नीचे इतना सब कुछ अवैध रूप से हो रहा है और प्रशासन के कानों में जूं तक क्यों नहीँ रेंग रही है?

इनका कहना है ,जांच कर जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।

माइनिंग इंस्पेक्टर जबलपुर ,श्रीमती दीपा बारेबार

शेयर करें: