बड़ी खबरराष्ट्रीय

संत आसाराम बापू की तबियत बिगड़ी ICCU में भर्ती 

 



राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद संत आसाराम बापू की तबियत बुधवार के दिन अचानक खराब हो गई  स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण बुधवार देर रात को बापू को  जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया,उन्हें  मेडिकल स्टाफ द्वारा हॉस्पिटल के  हार्ट सेक्शन  (ICCU – a unit focussed on intensive treatment for heart issues) में एडमिट किया गया है l  अभी वे डॉक्टर की देखरेख में हैं  हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है ,वहीँ कुछ चैनलों में आसाराम बापू को कोरोना का मरीज बताया जा रहा है जबकि उनका जब कोई करोना टेस्ट नहीं हुआ है जब टेस्ट नहीं हुआ तो रिपोर्ट आने का सवाल ही नहीं उठता,

इनका कहना है,

इस सबंध में  बापू  का उपचार कर रहे ड्यूटी पर तैनात CMO डॉ राघवेंद्र ने बताया कि “बिना मरीज की परमिशन से कोई टेस्ट नहीं हो सकता l  बापूजी ने कोई भी इंजेक्शन लगाने के लिए साफ मना किया है l   आगे वही करेंगे जो मरीज चाहता है l  हम जबरदस्ती नहीं कर सकते l  फिलहाल बापू जी कह रहे हैं कि उन्हें एम्स में ले जाया जाए,

शेयर करें: