कटनीखेलमध्य प्रदेश

आओ खेलें वोट के लिए की थीम पर पत्रकार एकादश और जिला प्रशासन एकादश के मध्य हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच



कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): विधानसभा निर्वाचन 2023 में मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं के प्रतिशत में वृद्धि हेतु और मतदाताओं को जागरूक करने की दृष्टि से अनवरत रूप से विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आओ खेलें वोट के लिए की थीम पर, शनिवार को जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप की निगरानी एसीसी ग्राउंड कटनी में जिला प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच सद्भावना मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से टीम की कप्तानी ज़िला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने की। वही पत्रकार एकादश की ओर से आशीष रैकवार ने कप्तान की भूमिका अदा की। मैच प्रारंभ होने के पूर्व जिला पंचायत के सीईओ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों और दर्शकों को मतदाता शपथ दिलाई। दोनों टीम की खिलाड़ियों ने बेहद गर्मजोशी,उत्साह और खेल भावना के साथ सद्भावना क्रिकेट मैच की शुरुआत की जो प्रतियोगिता समापन तक कायम रही। क्रिकेट मैच का शुभारंभ टॉस करने से हुआ।

पत्रकार एकादश ने जीता टॉस और किया पहले बैटिंग करने का फैसला-

पत्रकार एकादश ने टॉस जीता और कप्तान आशीष रैकवार ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश ने 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। जिसके जवाब में बाद में खेलते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 12.2 ओवर में चार विकेट होकर लक्ष्य की प्राप्ति की और मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।

सुमित सैनी ने झटके चार विकेट और बने मैन ऑफ द मैच-

जिला प्रशासन की ओर से खेल रहे सुमित सैनी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के चार विकेट झटके। बेहतर प्रदर्शन किए जाने पर सुमित सैनी को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम को शील्ड ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना की मिसाल प्रस्तुत की। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जिला प्रशासन की टीम को जीतने पर बधाई दी और पत्रकार साथियों का भी धन्यवाद किया।

सीईओ ने नागरिकों से की शत प्रतिशत मतदान करने की अपील-

जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने जिले भर के नागरिकों से विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की और यदि मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाए हैं तो उन्हें भी जोड़ने हेतु आग्रह किया ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे। क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के दौरान डीपीसी के.के. डेहरिया, मीडिया जगत के साथियों और नागरिकों की मौजूदगी रही।

शेयर करें: