अपराधजबलपुरमध्य प्रदेश

सेल्समैन पर हमला कर रुपयों से भरा बैग लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार 



जबलपुर :वसूली के रुपये लेकर जा रहे सेल्समैन पर आरोपियों ने पहले तो डंडे से हमला किया, फिर रुपयों से भरा बैग लेकर लुटेरे फरार हो गए ,पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर छीने हुये रूपयों में से 38 हजार रूपये नगद जप्त कर लिए है।

यह है मामला 

मामला रांझी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 14-9-23 की रात लगभग 3-30 बजे राकेश शर्मा उम्र 56 वर्ष निवासी काचंघर चौक घमापुर ने लिखित शिकायत की थी कि वह अंशुल नमकीन की फेक्ट्री रिछाई में सेल्समेन का काम करता है दिनंाक 13-9-23 को गब्बर के साथ कम्पनी के छोटा हाथी गाड़ी में बैठकर वह निकला था रात लगभग 9-30 बजे वापस कम्पनी आया था कम्पनी में गाड़ी खड़ी करके घर जा रहा था जैसे ही हनुमान मंदिर के पास कन्या विद्यालय के सामने पहुॅचा वहां 2 व्यक्ति खड़े थे एक व्यक्ति हाथ में डंडा लिये था जिसने उसे हाथ देकर रोका तो उसने गाड़ी रोक ली तभी उस व्यक्ति ने उसे डंडा से मारा तो वह असंतुलित होकर गाड़ी सहित गिर गया दूसरे व्यक्ति ने उसका बैग छीन लिया एवं दोनों तेजी से भाग गये, उसे सिर में चोट आ गयी वहां पर 2-3 गाड़ी वाले आये जिन्होने उनका पीछा किया। उसके बैग में दिनंाक 13-9-23 की वसूली के लगभग 70 हजार रूपये होगें, पैसे उसने नहीं गिने नहीं थे। लिखित शिकायत पर धारा 341, 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्ष्क रांझी श्री विवेक कुमार गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश कुमार दोहरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।वहीं गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये। मिले फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर मुकेश पटेल उम्र 27 वर्ष एवं शुभम पटेल उम्र 29 वर्ष दोनो निवासी बिलपुरा रांझी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनो ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर डण्डे से हमला कर रूपयों का बैग छीनना स्वीकार किया, दोनो आरोपियेां की निशादेही पर छीने हुये रूपयो ंमें से नगद 38 हजार रूपये जप्त करते हुये दोनो को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका

पतासाजी करते हुये लुटेरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश कुमार दोहरे, सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, सुनील दुबे, आरक्षक मनीष पटेल, अर्पित की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: