गोसलपुर में सड़क दुर्घटना,दो की मौत 5 की हालत नाजुक
जबलपुर :गोसलपुर थाना क्षेत्र में हुई दो अलग -अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है,
अज्ञात वाहन की टक्कर से पति की मौत पत्नी और 2 बच्चे घायल
पहला मामला थाना गोसलपुर के रूसी पेट्रोलपंप के समीप का है, जहाँ पर दिनॉक 31-1-31 को दोपहर में रूमी पैट्रोलपंप के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को श्रीमति लक्ष्मी चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी गोसलपुर आश्रम मोहल्ला ने बताया कि वह अपने पति प्रहलाद चौधरी उम्र 40 वर्ष के साथ मोटर सायकिल मे बैठकर अपने मायके मझगवॉ पनागर जा रही थी साथ मे बेटा समीर उम्र 8 वर्ष एवं लकी उम्र 3 वर्ष थे। दोपहर लगभग 1 बजे रूमी पैट्रोलपंप से मोटर सायकिल मे पैटोल भरवाकर अपने साईड क्रासिंग कर रहे थे तभी एक सफेद रंग के अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर सायकिल मे टक्कर मार दी जिससे चारो गिर पडे, उसके एवं दोनो बेटो को सिर, चेहरे व कमर में चोटें आ गयी, तथा गम्भीर चोटें आने से पति प्रहलाद चौधरी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के विरूद्ध धारा 279,337,304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
बेटे के सामने पिता ने तोड़ा दम भतीजी घायल
वहीं दूसरा मामला भी गोसलपुर थाना क्षेत्र का है ,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में दिनॉक 31-1-21 को रामपुर बस्ती के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को अवनीश दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी मुसकुरी ने बताया कि वह अपनी मोटर सायकिल मे पिता नरेंद्र दुबे उम्र 80 वर्ष एवं 8 वर्षिय भतीजी को बैठाकर पनागर जा रहा था दोपहर 1-30 बजे रामपुर बस्ती के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे हाईवा एमपी 19 एचए 3061 के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी, जिससे तीनों गिर पडे, उसके एवं भतीजी के हाथ पैर में चोटे आ गयी, तथा गम्भीर चोटे आने से पिता नरेन्द्र दुबे की मौक पर ही मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये हाईवा चालक के विरूद्ध धारा 279,337,304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।