अपराधमध्य प्रदेश

जिला बदर के आदेश का उलंघन करने पर रिषभ यादव गिरफ्तार 

 



जबलपुर :जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले रिषभ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर  जेल में विरुद्ध कराया गया,थाना प्रभारी माढेाताल  रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि थाना माढेाताल अन्तर्गत रिषभ यादव उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती करमेता का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिलादण्डाधिकारी जबलपुर को प्रेषित किया गया था जिससे सहमत होते हुये जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा दिनाॅक 19-2-21 को रिषभ यादव को 6 माह की अवधि तक जिला जबलपुर के थाना माढोताल में प्रत्येक माह के सप्ताह में दिन मंगलवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आदेशित किया गया था जो दिनाॅक 30-3-21 को थाना माढोताल मे उपस्थित नहीं हुआ, न ही रिषभ यादव द्वारा थाना मे उपस्थित न हो सकने की कोई सूचना दी गयी। आदेश के पालन में दिनाॅक 30-3-21 को रिषभ यादव केे थाना उपस्थित न होकर आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर दिनाॅक 31-3-21 को थाना माढोताल मे रिषभ यादव के विरूद्ध धारा 188 भादवि एंव 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश कर रिषभ यादव उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।उल्लेखनीय है कि रिषभ यादव के विरूद्ध थाना माढोताल में आगजनी घर मे घुसकर मारपीट, तोडफोड, गालीगलौज जान से मारने की धमकी आदि के 8 प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।

 

शेयर करें: