41 हजार 566 राशन कार्ड धारकों का राशन एक माह से तालों मैं कैद
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): मध्यप्रदेश सहकारी समिति महासंघ संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में पैक्स कर्मचारी वर्तमान मे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।हड़ताल के लगभग महीने भर का समय बीतने को है।जिससे जिले के अलावा बहोरीबंद विकासखण्ड की 79 राशन दुकानो पर ताला लटक रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था ठप हो गई है।इससे समितियों के चक्कर लगा रहे लोगो को राशन व अन्य सेवाएं न मिलने से समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
41 हजार 566 गरीब परिवार को नही वितरण हो पाया है खाद्यान्न-
बहोरीबंद विकासखण्ड में राशन उपभोक्ताओं के परिवारों की संख्या 41 हजार 566 है।जिसमे सितंबर माह का राशन अभी तक वितरण होने की प्रक्रिया शुरू नही हो सकी।जबकि आधा महीने का समय बीत गया है।वही गत अगस्त माह मैं भी मात्र 28 हजार उपभोक्ता परिवारों को ही राशन वितरण हो पाया था।13 हजार 566 उपभोक्ता परिवार अगस्त माह मैं भी राशन से वंचित रहे।हितग्रागी राशन दुकान तक पहुँचते है ,लेकिन लटका हुआ ताला देखकर वापिस लौटना पड़ता है।रक्षाबंधन पर्व पर भी हजारों हितग्राहियों को राशन नही मिला।
इससे राशन हितग्राही परेशान है।खाद्यान्न न मिलने का कारण सभी समिति प्रबंधक, राशन बिक्रेता,सहायक राशन विक्रेता व चपरासी हड़ताल पर हैं।जिस कारण राशन नही बाटा जा रहा।
मुख्यमंत्री ने बुलाई अब महापंचायत-
मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव दिनेश द्विवेदी ने बताया कि विगत माह भर से सहकारी कर्मचारी लंबित मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।मंगलवार को जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित करने की बात कही है।साथ ही 15 सितंबर को भोपाल मैं सहकारी कर्मचारियों की महापंचायत बुलाई है।
महापंचायत मैं मुख्यमंत्री के द्वारा लंबित मांगो को पूरा किया जा सकता है।महापंचायत के बाद भी सहकारी कर्मचारी काम पर लौटेंगे।
इनका कहना है- पीयूष शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
यह सही है कि वर्तमान मे सहकारिता कर्मचारी हड़ताल पर जिससे वितरण व्यवस्था प्रभावित हुई है।
16 सितंबर से सहकारी कर्मचारी काम पर लौटेंगे इसकी संभावना है।क्योंकि 15 सितंबर को सहकारी कर्मचारियों की महापंचायत भोपाल मैं होगी।जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे व मांगो को पूरा कर सकते है।