ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

सिहोरा में आरएसएस का निकला पथ संचलन

 



सिहोरा/ हिंदू समाज का संरक्षण कर भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना करना हर व्यक्ति का दायित्व है तथा राष्ट्रभक्ति ही संघ का मुख्य उद्देश्य है उक्ताशय के विचार राघवेंद्र जी विभाग प्रचारक ने अरूणाभ घोष स्टेडियम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह बस हमारा उद्देश्य न होकर हर हिंदू के हृदय में राम स्थापित करना हमारा उद्देश होना चाहिए आगे कहा कि केवल गणवेश पहनने या शाखा जाने वाला ही संघ का स्वयं सेवक नही है बल्कि देश हित में कार्य करने वाला हर व्यक्ति स्वयंसेवक है । देश में जातिवाद के भेदभाव को दूर करने के लिए संघ को हमेशा कार्य करते रहना चाहिए तभी हम देश से जातिवाद मिटाने में सफल होगे । इस अवसर पर जिला संघ चालक अम्रत सिंह बालरे .प्रांतीय अधिकारी श्याम जी वनमाले . प्रमोद जी साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे । आयोजन का संचालन जिला कार्यवाह बिनोद खत्री ने किया

स्वयं सेवको पर पुष्प वर्षा

नगर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिहोरा जिले के अरूणाभ घोस स्टेडियम से निकले पथ संचलन के नया बस स्टैंड .कटरा मोहल्ला. झंडा बाजार. आजाद चौक पहुचने पर सडक के दोनो ओर खडे मताओ बहनो नवयुवकों ने स्वयं सेवको पर पुष्प वर्षा की ।
फोटो 01 02

शेयर करें: