अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

सिहोरा सहित,खितौला,मझगवां में आबकारी की कच्ची पर कार्यवाही,32 लीटर शराब के साथ 450 लीटर महुआ लाहन जप्त

 



जबलपुर :आबाकारी ने कच्ची शराब पर कार्यवाही करते हुए सिहोरा के मनसकरा सहित,खितौला के लखराम,सकरी मोहल्ला,मझगवां के प्रतापपुर में आबकारी की कच्ची पर कार्यवाही की है,

कच्ची पर आबकारी की कार्यवाही ,

आबाकरी उपनिरीक्षक जिनेंद्र जैन ने बताया की आज दिनांक 22/02/2021 को  आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेश के अनुक्रम में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, *कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त  एस एन दुबे, के मार्गदर्शन में एवं आबकारी कंट्रोल रूम सिहोरा प्रभारी जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब निर्माण के सूचना के आधार पर आबकारी वृत सिहोरा के खितोला थाना क्षेत्र में लखराम मोहल्ला, सकरी मोहल्ला, सिहोरा थाना क्षेत्र के मनसकरा मोहल्ला, एवं मझगवा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में दबिश दी गई ।*

32 लीटर कच्ची के साथ 450 लीटर महुआ लाहन जप्त ,

वहीँ आबकारी ने कार्यवाही करते हुए  अलग अलग घरों एवं विभिन्न स्थानों से कुल मिलाकर *32 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं लगभग 450 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर कुल 08 प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34 च के तहत प्रकरण* पंजीबद्ध किये गए ,कार्यवाही के दौरान जिनेन्द्र कुमार जैन, आबकारी उप निरीक्षक, सतीष कुमार खमपरिया, फूल सिंह एटीया, संत लाल मरावी, अशोक सिंह बघेल, आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।

शेयर करें: